इंदौर : डीएवीवी के खंडवा रोड स्थित मैदान पर खेली जा रही मीडिया सीरीज क्रिकेट स्पर्धा सीजन -11 में राजनीति के धुरंधरों ने भी गेंद और बल्ले की प्रतिद्वंदिता में अपने हाथ आजमाए। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू की। राजनीति के मैदान में एक- दूसरे के कट्टर आलोचक ये दोनों नेता शुक्रवार को मीडिया सीरीज सीजन- 11 में अतिथि के बतौर आए थे। खेल के मैदान में दोनों का अलग ही अंदाजे बयां देखने को मिला। विधायक जीतू पटवारी ने जहां गेंद और बल्ले दोनों पर हाथ आजमाए वहीं पुराने खेल पत्रकार रहे गोविंद मालू ने माइक हाथ में थामकर पटवारी के लिए रनिंग कॉमेंट्री की। दोनों ने स्पर्धा की प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी।
बहरहाल, बात स्पर्धा के मुकाबलों की करें तो शुक्रवार को स्पर्धा में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्वराज एक्सप्रेस ने इंदौर प्रेस क्लब को पराजित किया।
दूसरा मुकाबला इंदौर महिला पत्रकार और टाइम न्यूज़ के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में इंदौर महिला पत्रकार टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में हेमंत शर्मा की अगुवाई वाली मीडिया मास्टर्स ने दैनिक भास्कर की टीम को पराजित किया। शुक्रवार को चौथा और अंतिम मैच सांध्य दैनिक अग्निबाण और नईदुनिया के बीच खेला गया। अग्निबाण की टीम ने नईदुनिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
शनिवार 26 फरवरी को ये मैच खेले जाएंगे।
सुबह 8.15 बजे।
पहला मैच शासकीय अधिवक्ता विरुद्ध इंदौर प्रेस क्लब।
सुबह 9.30 बजे।
स्वराज एक्सप्रेस विरुद्ध इंदौर समाचार।
सुबह 10.30 बजे।
मीडिया मास्टर्स विरुद्ध इंदौर महिला पत्रकार
सुबह 11.30 बजे।
अग्निबाण विरुद्ध एमपी न्यूज़।
दोपहर 12.30 बजे।
प्रभात किरण विरुद्ध एसजेएमसी।