मृतक के शोकमग्न परिजनों से की मुलाकात, कहा दोषियों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई।
हरदा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री के हादसा स्थल का जायजा लिया। संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग पवन कुमार शर्मा ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए कहा ताकि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।
मृतक प्रियांशु के घर जाकर प्रकट की शोक संवेदना।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत प्रियांशु प्रजापति के घर पहुँच कर उनके परिजनों से भेंट की और शोक संवेदनाएं प्रकट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित रहे।