भोपाल : गुरुवार को भोपाल में पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों सिंधिया समर्थक भाजपा में शामिल हुए। पार्टी कार्यालय पर इस कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे भी पहुचे थे,जैसे ही सिंधिया की नज़र मोघे पर पड़ी, वे स्वयं मंच से उतर कर आए और अभिवादन करते हुए मोघे का हाथ पकड़ कर सीधे मंच पर ले गए। सिंधिया ने उन्हें अपने पास लगी कुर्सी पर बैठाया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार का मोघे साहब से तीन पीढ़ियों का रिश्ता है। वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं।
यह सब देख वहा मौजूद नेता चकित रह गए।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Facebook Comments