इंदौर : भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अनेक विषयों पर सीएम के साथ विस्तार से चर्चा की। प्रमुख रुप से फुटकर व्यापारियों के लिए दुकानें खुली रखने की समय सीमा बढाने पर मोघे ने जोर दिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर शहर में कर्फ्यू का समय रात 10:00 बजे से रखा गया है पर छोटे दुकानदारों, व्यापारियों,होटल,दूध डेरी,पान की दुकान व अन्य के खुलने की समय सीमा रात 8:00 बजे तक ही है। श्री मोघे ने शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि यह समय सीमा बढाकर रात10:00 बजे तक की जाए, जिससे छोटे व्यापारियों,दुकानदारों को व आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
प्रदेशभर में नगर निगम व पंचायत चुनाव को लेकर भी मोघे व सीएम शिवराज के बीच चर्चा हुई। साथ ही अवैध कालोनियों के नियमितीकरण के विषय पर सरकार द्वारा नीति निर्धारण करने, नजूल की जमीन पर बनी कॉलोनियों का मूल्य निर्धारण कर उसका भी नियमितीकरण करने को लेकर भी दोनों नेताओं में बात हुई। इंदौर शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट की गति तेज करने को लेकर भी मोघे ने मुख्यमंत्री को उपयोगी सुझाव दिये। मुख्यमंत्री ने श्री मोघे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और विचार कर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया। संगठनात्मक विषयों पर श्री मोघे ने संगठन महामंत्री सुहास भगत से चर्चा की।नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी मोघे ने सौजन्य भेंट की।
मोघे ने कहा सीएम से, रात 10 बजे तक बढ़ाएं दुकानें खुली रखने की समय सीमा
Last Updated: December 5, 2020 " 04:18 pm"
Facebook Comments