इंदौर : हीरानगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को बन्दी बनाया है। उसके कब्जे से अवैध शराब भी जब्त की गई है। इसी के साथ दो वाहन चोर भी हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
आरोपियो के कब्जे से चोरी की एक मोटर सायकल, एक एक्टिवा और 07 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
थाना हीरा नगर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब व चोरी की गतिविधियों में संलिप्त है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति आसमानी रंग की हाफ टी शर्ट व काले रंग का लोवर पेन्ट पहने होण्डा एक्टिवा पर, सफेद प्लास्टिक की केन मे अवैध शराब लिए खड़ा मिला। उसे पकड़कर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष पिता प्रकाशचंद्र काले उम्र 22 साल निवासी 06 सेठी संवाद नगर भमौरी बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब और एक्टीवा की डिक्की से कुल 07 मोबाइल फोन कीमत लगभग 1 लाख रुपए के बरामद किए। आरोपी ने कबूला की उक्त मोबाइल भी चोरी के हैं।
बाइक के साथ धराए दो आरोपी।
थाना हीरानगर पुलिस ने एक अन्य प्रकरण में चुराई गयी 01 मोटर सायकल के साथ दो आरोपियों छतर सिंह पिता रामसिंह उम्र 35 साल नि. 422 स्लाईस 1 स्कीम न. 78 इंदौर व सर्वदा पिता रामबरन बलाई उम्र 30 साल नि. लाहिया कॉलोनी इंदौर को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियो से जप्त किए मोबाइल फोन एवं चोरी की गाडियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।