आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए कीमत के 08 मोबाइल जब्त।
इंदौर : मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश तेजाजीनगर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पकड़े गए आरोपी सेज यूनिवर्सिटी में बाहर से आए परीक्षार्थियों के मोबाइल चुरा लेते थे। आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाइल (कीमत करीब एक लाख रूपये) बरामद किए गए हैं।
बुरहानपुर से पकड़े गए आरोपी।
चोरी गए मोबाइल्स की सी.डी.आर. व लोकेशन की जानकारी साइबर टीम से प्राप्त करने पर वह बुरहानपुर की पाई गई। इस पर थाना प्रभारी तेजाजी नगर रवीन्द्र पाराशर द्वारा एक टीम गठित कर बुरहानपुर भेजी गई।पुलिस टीम ने आरोपियों को चिन्हित कर 1.चेतन पाटिल नि. फोफनार जिला बुरहानपुर 2. प्रशांत वानखेडे नि. ग्राम संग्रामपुर जिला बुरहानपुर 3. भूषण नि. ग्राम संग्रामपुर जिला बुरहानपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगणों के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके कब्जे से थाना हाजा के अपराध सदर में चोरी गए 08 मोबाइल जिनमें से 03 मोबाइल फोन रेडमी कंपनी के तथा 01/01 मोबाइल वीवो, सेमसंग, वन प्लस व ओप्पो कंपनी के कीमत करीब एक लाख रुपये (1,00,000 रुपये) के जब्त किये गये। आरोपीगणो से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त आठ मोबाइल सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आये परीक्षार्थियों से चोरी किया जाना कबूल किया।आरोपीगण से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।