इंदौर : मोबाइल की दुकान पर चोरी की करने की नीयत से घूमते हुए 04 आरोपियों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।
आरोपियों से चोरी किए गए कुल 08 मोबाइल (कीमत करीबन 1,60,000 रुपए) व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी मोबाइल चुराने के बाद, उनका लॉक तोडकर ,बाजार में सस्ते भाव में बेच देते थे।
मुखबिर सूचना पर आरोपियों को तेजाजीनगर कलाली के पीछे स्थित मैदान, खंडवा रोड इंदौर से पकड़ा गया। उनके नाम दीवान उर्फ जीवन बंजारा उम्र 23 साल निवासी फुटपाथ कर्बला के पास नायता मुंडला इन्दौर, सूर्या उर्फ सूरज पिता गफूर बंजारा उम्र 28 साल निवासी फुटपाथ, कर्बला के पास नायता मुंडला इन्दौर, अंकित आडे पिता दादाराव आडे उम्र 27 साल निवासी 122/4 सोलंकी नगर बर्फानी धाम के पास इन्दौर ,पंकज सोनवे पिता रेवाराम सोनवे उम्र 27 साल निवासी एच/21 आईडीए कॉलोनी स्कीम 140 इन्दौर बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 110/2022 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों से प्रकरण में जप्तशुदा संदिग्ध मोबाइल्स के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि वो गांव व शहर में लगने वाले छोटे – छोटे हॉटों में जाकर भीड का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करते थे और उनका सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉक तोडकर बाजार में सस्ते भाव पर बेच देते थे । प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपीगणों से अन्य स्थानों पर की गई चोरी व अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
मोबाइल चोरी करने वाले 4 बदमाश पकड़े गए, 8 मोबाइल बरामद
Last Updated: February 13, 2022 " 04:22 pm"
Facebook Comments