इंदौर : देवास नाका के पास फरियादी के साथ मारपीट कर मोबाइल व नगदी लूटने वाले बदमाशों को लसुडिया पुलिस ने बंदी बनाया है। 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खँगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकल व फरियादी का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 17.02.2025 को रात्रि करीब 11.30 बजे फरियादी भास्कर रघुवंशी स्कीम 114 इन्दौर के साथ देवास नाका के पास इल्वा तोल कांटे के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर ₹6000 नकदी और वनप्लस कंपनी का मोबाइल लूट लिया था और फरार हो गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुड़िया पर अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई, इसके बाद
मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को निरंजनपुर न्यू लोहा मंडी से पीछा कर धर – दबोचा गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम1.दीपक अहिरवार निवासी पिपल्याहाना इंदौर, 2. करन ठाकुर निवासी पवन पुरी कॉलोनी आजाद नगर इंदौर एवं 3. नितेश उर्फ लाला निवासी मयूर नगर इंदौर होना बताए। आरोपियों ने फरियादी का मोबाइल अपने साथी र्तिक शर्मा निवासी दुर्गा नगर पालदा इंदौर को बेचना बताया। लूटा गया मोबाइल खरीदने वाले आरोपी कार्तिक शर्मा निवासी दुर्गानगर पाला इंदौर को भी गिरफ्तार कर उससे लूटा गया वनप्लस कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।