इंदौर : मोबाइल फोन छीनकर भागने वाला शातिर आरोपी अपने नाबालिग साथी सहित भँवरकुआं पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पकड़े गए बदमाश चोरी की बिना नम्बर की मोटर सायकल से सुनसान इलाके में पैदल राहगीरों को निशाना बनाते थे। मुख्य बदमाश के विरुद्ध थाना खुडैल इन्दौर पर डकैती की साजिश रचने का अपराध भी पंजीबद्ध है।
बदमाशों से लूटे गए 2 मोबाइल फोन सहित एक चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकल व 2 लाख रुपये का मश्रूका पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान अर्जुन नाथ और एक विधि विरुद्ध बालक रुप में हुई। इनका एक अन्य साथी अतुल नाथ अभी फरार है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments