यातायात बाधित कर रही निजी ट्रेवल्स की बस पर हजारों रूपए जुर्माना

  
Last Updated:  March 17, 2023 " 03:39 pm"

इंदौर :यातायात प्रबंधन पुलिस ने रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक NL01-B-2541 के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेशचंद्र जैन ने भ्रमण के दौरान पाया कि पार्क रोड से शास्त्री ब्रिज की तरफ जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक NL01-B-2541 के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर शास्त्री ब्रिज के नीचे यातायात को बाधित किया जा रहा है। इस पर वायरलेस प्रसारण कर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन जोन-3 सुनील शर्मा को उक्त बस पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। एसीपी शर्मा ने मौके पर पहुंच कर रॉयल ट्रेवल्स की बस क्रमांक NL01-B-2541 पर खतरनाक तरीके से एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आम जनमानस का जीवन संकट में डालने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना कर मौके पर समन शुल्क राशि वसूल की और बाधित यातायात को सुगम करवाया। बाद में यातायात प्रबंधन की टीम के साथ मधुमिलन एवं रेलवे स्टेशन से पार्क रोड स्टेशन तक पैदल भ्रमण कर यातायात को बाधित करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। बीच सड़क सवारी चढ़ाने-उतारने वाली बसों पर भी कार्रवाई की गई।उक्त क्षेत्र में नो- पार्किंग में खड़े यातायात को बाधित कर रहे वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गयी। माइक द्वारा अनाउंस कर वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़े कर यातायात को बाधित ना करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *