इंदौर : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मप्र टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 82 वी यूटीटी कैडेट और सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में वर्चस्व स्थापित करते हुए तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किए। कैडेट वर्ग में एम निखिल मेनन और सब जूनियर में सुरेश राज प्रियेश ने राष्ट्रीय चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
अभय प्रशाल में खेली गई इस स्पर्धा में बालक वर्ग के फाइनल में एम निखिल मेनन तमिलनाडु ने पार्थ प्रभाकर यूपी को 11-2, 11-6, 11-5, 11-1 से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में सुरेश राजप्रिय तमिलनाडु ने अंकुर भट्टाचार्यजी प. बंगाल को 11-6, 11-3, 9-11, 11-8 से पराजित कर राष्ट्रीय खिताब पर कब्जा जमाया।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में कैडेट बालक वर्ग में एम निखिल मेनन ने विजय गुरु संजीत टीटीएफआई को 11-8, 11-9, 12-10 से हराया। पार्थ प्रभाकर यूपी ने आर्य कटारिया टीटीएफआई को 11-6, 11-5, 14-12 से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग में सुरेश राजप्रिय ने शंख दीपदास बंगाल को 5-11, 11-5, 11-7, 11-7, 11-7 से हराया। अंकुर भट्टाचार्य जी ने पीवी आनंद टीटीटीए को 11-3, 11-5, 11-6, 8-11, 11-7 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में हुआ।अध्यक्षता मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने की। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव अरुण बनर्जी व उपाध्यक्ष ओम सोनी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे। इस अवसर पर इंदौर टेबल टेनिस ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय छजलानी, मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, मोनालिसा मेहता, विनीता कोठारी, प्रमोद गंगराड़े और रिंकू आचार्य भी इस दौरान उपस्थित रहे।
यूटीटी कैडेट व सब जूनियर बालक वर्ग की राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने जमाया खिताब पर कब्जा
Last Updated: March 7, 2021 " 01:42 pm"
Facebook Comments