रक्षाबंधन पर युवती के साथ स्कूटी सवार युवक ने की अभद्रता और मारपीट

  
Last Updated:  August 20, 2024 " 05:33 pm"

आरोपी युवक और दो महिलाओं के खिलाफ सराफा पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।

इंदौर : राखी के त्योहार पर खरीदारी करने अपनी मां के साथ पहुंची एक युवती पर एक युवक ने भीड़ में टू-व्हीलर चढ़ा दी। युवती ने उसे टोका,तो वह बदतमीजी करने लगा और युवती से मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं आरोपी युवक ने युवती के कपड़े खींच कर आपत्तिजनक हरकत भी की। युवती की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने युवक के साथ उसकी मदद करने पहुंची दो महिलाओं को भी आरोपी बनाया है।

सराफा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाणगंगा इलाके में रहने वाली महिला अपनी देवरानी और बेटी को लेकर मार्केट में खरीदारी करने आई थी। जब वह अटाला बाजार वाली गली में थी, एक युवक वहां स्कूटी पर निकला। उसने महिला की बेटी के पैर पर स्कूटी का पहिया चढ़ा दिया। उसे रुकने के लिए कहा तो वह बदतमीजी करने लगा। बेटी ने ऐतराज जताया तो उसने बेटी के कुर्ते की कॉलर पकड़ी और उसे अपनी तरफ खींचा। इसके बाद उसने बेटी के साथ गलत हरकत की और मारपीट पर आमादा हो गया। उसकी मदद के लिए दो महिलाएं भी वहां पहुंची थी। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

सराफा पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसके साथ मौजूद दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी की पहचान कृष चौहान के रूप में हुई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *