बीजेपी ने दिग्गजों को उतारा चुनाव मैदान में, इंदौर -01 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट

  
Last Updated:  September 26, 2023 " 09:59 am"

देपालपुर से एक बार फिर मनोज पटेल प्रत्याशी होंगे।

नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल भी चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी ने जारी की 39 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची।

इंदौर : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मप्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। 39 प्रत्याशियों की इस सूची में कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं। सूची को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की बीजेपी इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहती। तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का है। उन्हें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वर्तमान में कांग्रेस के संजय शुक्ला यहां से विधायक हैं। कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने से शुक्ला के समक्ष अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। देपालपुर से मनोज पटेल को एक बार फिर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वे कांग्रेस के विशाल पटेल से पिछला चुनाव हार गए थे। जिस तरह से बीजेपी ने प्रत्याशियों के चयन में चौंकाया है, उससे ये लगता है की इंदौर दो, तीन, चार, पांच और महू से भी नए नाम सामने आ सकते हैं। कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिए जाने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय के टिकट को लेकर भी संशय व्याप्त हो गया है।

इमरती देवी सहित तीन सिंधिया समर्थकों को मिले टिकट।

बीजेपी की दूसरी सूची में तीन सिंधिया समर्थकों को टिकट मिले हैं। इनमें इमरती देवी को डबरा से, रघुराज कंसाना को मुरैना और मोहनसिंह राठौर को भीतरवार से प्रत्याशी बनाया गया है।

ये है प्रत्याशियों की सूची।

श्योपुर – दुर्गालाल विजय, मुरैना – रघुराज कंसाना, दिमनी – नरेंद्र सिंह तोमर, लहार – अवनीश शर्मा गुड्डू, भितरवार – मोहनसिंह राठौर, डबरा – इमरती देवी, सेवढ़ा – प्रदीप अग्रवाल, करैरा – रमेश खटीक, राघौगढ़ – हिरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी – बृजबिहारी पटेरिया, राजनगर – अरविंद पटेरिया, सतना – गणेश सिंह, मैहर – श्रीकांत चतुर्वेदी, सीधी – रीति पाठक, सिंहावल – विश्वामित्र पाठक, कोतमा – दिलीप जायसवाल, जबलपुर पश्चिम – राकेश सिंह, डिंडोरी अजजा – पंकज टेकाम, निवास अजजा – फग्गनसिंह कुलस्ते, कटंगी – गौरव पार्धी, नरसिंहपुर – प्रहलाद पटेल, गाडरवारा – उदय प्रताप सिंह, जुन्नरदेव अजजा – नत्थन शाह,छिंदवाड़ा – विवेक बंटी साहू, परासिया अजा – ज्योति डहेरिया, घोड़ाडोंगरी अजजा – गंगाबाई उईके, उदयपुरा – नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर – हजारीलाल दांगी, आगर अजा – मधु गहलोत, शाजापुर – अरुण भीमावत, भीकनगांव अजजा- नंदा ब्राह्मणे, राजपुर अजजा – अंतर सिंह पटेल, पानसेमल अजजा – श्याम बरड़े, थांदला अजजा – कलसिंह भांवर, गंधवानी अजजा – सरदरसिंह मेड़ा, देपालपुर इंदौर – मनोज पटेल, इंदौर 01 – कैलाश विजयवर्गीय, नागदा खाचरोद – डॉ. तेजबहादुर सिंह, सैलाना अजजा – संगीता चारेल।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *