रजवाड़ी महल में नंदी पर सवार देवाधिदेव महादेव के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

  
Last Updated:  February 19, 2023 " 12:16 am"

भोलेनाथ के अर्द्धनारीश्वर रूप को निहारने लगी लंबी कतारें।

नवलखा स्थित कांटाफोड़ शिव मंदिर पर देर रात तक लगा रहा भक्तों का मेला।

इंदौर : नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर शनिवार को भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप और नंदीजी की सवारी की जीवंत झांकी निहारने के लिए देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा। बंगाल से आए दस कलाकारों द्वारा रंग बिरंगी रोशनी में अलौकिक छटा बिखेर रहे मंडप को रजवाड़ी महल का स्वरूप दिया गया था। इस जीवंत चित्रण को आर्ट एवं टिश्यू पेपर की मदद से पिछले नौ दिनों की दिन रात मेहनत के बाद तैयार किया गया था। मंदिर पर शाम से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि कलाकारों ने मंदिर के गर्भगृह को रजवाड़ी महल का आकार देकर 6 फीट ऊंचे नंदीजी एवं उन पर पांच फीट ऊंचे शिवजी को अर्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगारित किया था। नंदीजी पर भगवान की सवारी के इस मनोहारी चित्रण को निहारने के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। रजवाड़ी महल को सुनहरे एवं श्वेत मोतियों से तथा मंदिर की छत और दीवारों को विभिन्न पूजा सामग्री से श्रृंगारित किया गया था। संपूर्ण झांकी का दृश्य इतना मनोरम था कि भक्तों को आगे बढ़ाने के लिए काफी मान-मनोव्वल करना पड़ी। भक्तों की कतारें मंदिर से अग्रसेन प्रतिमा तक और दूसरे छोर पर जगन्नाथ पुल के पहले तक लगी रही। मंदिर स्थित सभी देवालयों का मनोहारी श्रृंगार भी किया गया था। इसके पूर्व सुबह मंदिर के पुजारी पं. हरीशंकर शास्त्री के निर्देशन में भगवान का धतूरे और आंकड़े के फूलों से किया गया आकर्षक श्रृंगार भी भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। संध्या को आरती में समाजसेवी सुभाष बजरंग,अजय आलूवाले, अजय जैन, प्रहलाद दादा अग्रवाल, सुशील प्रजापति, पार्षद मृदुल अग्रवाल, मनीष गर्ग, संदीप गोयल सहित अनेक भक्त शामिल हुए। भक्तों के लिए इस बार सूखे मेवों के 50 हजार पैकेट्स बनवाए गए थे,जिनका देर रात तक वितरण का क्रम जारी रहा। रविवार 19 फरवरी को सुबह पांच बजे महाकाल की तर्ज पर महाभस्म आरती होगी, जिसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक विशिष्टजन भाग लेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *