रतलाम डाउन यार्ड में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

  
Last Updated:  December 14, 2023 " 05:33 pm"

19 दिसंबर को इंदौर – वेरावल और 24 दिसंबर को इंदौर – गांधीधाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए।

इंदौर : पीक सीजन में आए दिन विभिन्न स्थानों पर रेलवे द्वारा ब्लॉक लिए जाने से कई ट्रेनें या तो निरस्त की जा रही हैं या उनके मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं। इसका खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ रहा है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम डाउन यार्ड में ए केबिन से प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 7 तक कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इनमें कुछ ट्रेनें निरस्त और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें होंगी निरस्‍त :-

20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 09546 नागदा- रतलाम पैसेंजर।

20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक की गाड़ी संख्‍या 09545 रतलाम- नागदा पैसेंजर ।

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा- वडोदरा एक्‍सप्रेस ।

20 दिसमबर, 2023 से 26 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा- कोटा एक्‍सप्रेस।

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 19104 कोटा- रतलाम एक्‍सप्रेस।

20 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 19103 रतलाम- कोटा एक्‍सप्रेस।

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 09358 रतलाम- दाहोद पैसेंजर स्‍पेशल।

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद- रतलाम पैसेंजर स्‍पेशल।

24 दिसम्‍बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस।

25 दिसम्‍बर, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम- इंदौर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस।

19 दिसम्‍बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर – वेरावल एक्‍सप्रेस।

20 दिसम्‍बर, 2023 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19319 वेरावल – इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें की गई शॉर्ट टर्मिनेट :-

19 दिसम्‍बर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस नागदा तक चलेगी तथा नागदा से दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

20 दिसमबर, 2023 से 25 दिसम्‍बर, 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने :-

20, 22 एवं 24 दिसम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया उदयपुर सिटी-हिम्‍मतनगर-असारवा- अहमदाबाद चलेगी।

19, 21 एवं 23 दिसम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस- उदयपुर सिटी त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्‍मतनगर-वडोदरा चलेगी।

18 दिसम्‍बर, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर सिटी – मैसूरू साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया हिम्‍मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।

21 दिसम्‍बर, 2023 को मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19668 मैसूरू – उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्‍मतनगर चलेगी।

19, 21 एवं 23 दिसम्‍बर, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर- बान्‍द्रा टर्मिनस त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।

20, 22 एवं 24 दिसम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12995 बान्‍द्रा टर्मिनस- अजमेर त्रिसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर चलेगी।

21 दिसम्‍बर, 2023 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर – जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वडोदरा – अहमदाबाद -पालनपुर- अजमेर चलेगी।

23 दिसम्‍बर, 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 82654 जयपुर – यशवंतपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *