राजधानी के डीबी मॉल में आतंकी हमले को नाकाम करने की मॉकड्रिल
Last Updated: February 24, 2021 " 11:38 pm"
भोपाल : राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार सुबह डीबी मॉल में मॉक ड्रिल की गई। इसके तहत आतंकवादियों द्वारा डीबी मॉल में घुसकर पब्लिक को बंधक बना लिया गया। सुरक्षा बल पर आधुनिक हथियारों से अटैक किया गया एवं मॉल में बम प्लांट किए गए। जवाबी कार्रवाई में STF एवं BDDS टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए ताड़बतोड़ फायरिंग कर सभी आतंकियों को ढेर कर दिया एवं जिंदा बम को डीफ्यूज कर सभी नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया। उक्त मॉक ड्रिल में CTG के 20, एसटीएफ व जिला बल और bdds के 10-10 जवान समेत करीब 40 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। मॉक ड्रिल के जरिए रिस्पॉन्स टाइम काउंट किया गया।इसी के साथ ऑपरेशन को कितनी तेजी से और कामयाबी के साथ अंजाम दिया गया, इसका भी जायजा लिया गया।