सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में सैकड़ों रिश्ते तय हुए

  
Last Updated:  January 3, 2022 " 12:22 am"

इंदौर : सनाढ्य ब्राह्मण समाज के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शुभकारज गार्डन पर अ.भा. परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में करीब 1200 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। सांझ ढलते-ढलते इनमें से करीब 190 रिश्ते तय होने की सूचना मिली। मलमास होने के कारण इनकी सार्वजनिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

समाज को चार बीघा जमीन दान करने वाले पाराशर का सम्मान।

इसके पूर्व शताब्दी वर्ष पर दतिया के ददरौआ सरकार महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में मातृशक्ति के हाथों 100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। समाज को साढ़े चार बीघा जमीन का दान करने वाले जल संसाधन विभाग के पूर्व इंजीनियर पं. हरिशंकर पाराशर का सम्मान भी इस मौके पर किया गया।

प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा, महासचिव पं.संजय जारोलिया, पं. भगवती शर्मा, पं. अनिल शर्मा, पं. रोशन बिरथरे, पं. दीपक शर्मा, राकेश पाराशर आदि ने सभी संतों एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक पं. प्रशांत चौबे, सांसद शंकर लालवानी, गोलू शुक्ला, विधायक जीतू पटवारी एवं संजय शुक्ला आदि का स्वागत किया। गणेश वंदना सुश्री अदिति स्थापक ने प्रस्तुत की। अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा ने सभा के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि दान में प्राप्त भूमि पर समाज के भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष प्रारंभ कर दिया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास, पं. हरिचरण तिवारी, पं. प्रशांत चौबे, विधायक जीतू पटवारी ने भी अपने संबोधन में सनाढ्य सभा के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। संचालन नीति दुबोलिया, घनिष्टा शर्मा एवं पूर्णिमा शर्मा ने किया। परिचय सम्मेलन का दौर देर शाम तक चला। इस दौरान सनाढ्य संसार परिचय पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *