इंदौर : बीजेपी की वरिष्ठ नेता, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपा कार्यालय के पास स्थापित उनकी प्रतिमा पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया जैसे वरिष्ठ कर्मयोगी, मार्गदर्शकों की वजह से ही जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा निरंतर बढ़ रही है। हम सभी को उनके द्वारा दिए गए विचारों को आत्मसात करते हुए पार्टी, संगठन में काम करना है।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शनासिंह ने कहा कि राजमाता ने भारतीय जनता पार्टी संगठन में मातृत्व भाव को परिभाषित करने का काम किया। उनमें करूणा भाव के साथ शूरवीर की ललकार भी थी, उन्होनें विशाल हृदय की कल्पना से समाज के प्रति, देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परिवार का भी ध्यान रखा।
वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि आपातकाल के समय कैद में रहते हुए राजमाता ने जेल की कोठरी में समय बिताया। जिनके चरणों में पूरा राजघराना व रजवाड़ा नमन करता हो, लेकिन उन्होंने आपातकाल में सत्ताधारियों के खिलाफ स्वाभिमान के साथ जेल जाना पसंद किया। राजमाता से जेल में जब परिवारजन मिलने आते थे, तो वे कुछ सामग्री लाते थे, तब वे परिवारजनों से कहती थी कि गरीब महिलाओं के बच्चों का ध्यान रखते हुए यह सामग्री उन्हें देकर उनकी मदद करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, अंजू माखीजा, पदमा भोजे, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, शैलजा मिश्रा, रचना गुप्ता, ज्योति तोमर, मनस्वी पाटीदार, मोहित वर्मा, अमर पैंढारकर, संध्या यादव, ज्योति पंडित, शालिनी शर्मा, शांता भामावत, रामदास गर्ग, अश्विनी शुक्ला, शैलेन्द्र महाजन, मनोज पाल, शोभा गर्ग, कंचन गिदवानी, सीमा वैरांगकर, साजिद रॉयल, जगदीश वर्मा सहित अन्य उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, “राजमाता विजयाराजे सिंधिया अमर रहे- अमर रहे,“ के नारे लगाए और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Last Updated: October 12, 2021 " 09:20 pm"
Facebook Comments