इंदौर : राजबाडा महल स्थित मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय से बेशकीमती नन्दी की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को सराफा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।चोरी की मूर्ति खरीदने वाले को भी बन्दी बना लिया गया है। बदमाशों के कब्जे से बेशकीमती नन्दी की मूर्ति वजनी करीब 21 किलो कीमत करीब 05 लाख रूपये बरामद कर ली गई है।
दिनांक 14.12.2021 को मैनेजर, देवस्थान खासगी ट्रस्ट राजेन्द्र जोशी पिता सुखदेव प्रसाद जोशी उम्र 62 साल नि.47/एम खातीवाला टैंक थाना जूनी इन्दौर नर मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल से गई बेशकीमती नन्दी की मूर्ति के गायब होने की रिपोर्ट थाना सराफा पर दर्ज कराई थी। इस पर से थाना सराफा पर अपराध क्रमांक 130/21 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सराफा सुनील शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी फुटेज मे दो संदेही व्यक्ति घटना स्थल मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल मे दिखाई दिए। उक्त दोनों से एक व्यक्ति संग्रहालय की गैलरी स्थित नन्दी की मूर्ति को झोले मे डालकर ले जाता दिखाई दिया। उक्त संदेहियो के आने जाने के रास्ते को सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेक किया गया । पुलिस टीम रूट ट्रेक करते हुए गोम्मटगिरी नया बसेरा मल्टी गाँधीनगर इन्दौर पहुंची, जहाँ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त संदेहियो की तलाश की गई । इस दौरान संदेहियो की पहचान करण उर्फ कन्नू पिता जीतू बंजारा उम्र 18 साल नि. 201 ब्लाँक एफ गोम्मटगिरी मल्टी इन्दौर व संतोष उर्फ अंडा पिता बामनराव गोपने उम्र 30 साल नि. आई ब्लाक 213 गोम्मटगिरी मल्टी इन्दौर के रूप में हुई । इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आऱोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त मूर्ति धरम प्रजापति पिता इन्द्रकुमार प्रजापति नि. प्रजापतिपुरा बडा गणपति इन्दौर को बेचना बताया। इस पर टीम ने उक्त आरोपी से बेशकीमती पीतल की नन्दी की मूर्ति बरामद कर धारा 411 भादवि के तहत उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।