इंदौर : जिला बांसवाड़ा, राजस्थान के 03 प्रकरणों में फरार एवं फरारी कटवाने में मदद करने वाले सहित 04 आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने बंदी बनाया है। फरियादियों को 7 दिन के अंदर पैसे देने, नही तो जान से मरने की धमकी देने जैसे गंभीर मामले में पकड़े गए आरोपी फरार थे।घटना कारित करने के बाद आरोपी राजस्थान से फरार होकर इंदौर में अपने साथी के यहां छुपकर फरारी काट रहे थे।पकड़े गए आरोपियों के नाम
(1). तोसिफ निवासी बांसवाड़ा, राजस्थान, (2). सोमिन शेख ,निवासी बांसवाड़ा, राजस्थान,(3). जाबाज उर्फ लंगड़ा निवासी बांसवाड़ा, राजस्थान,(4).आमिर खान निवासी आजाद नगर,इंदौर मप्र होना बताए गए हैं।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजना बनाकर जिला बांसवाड़ा राजस्थान के फरियादी को फोन कॉल कर कहा कि बागीदौरा जिला बांसवाड़ा में रहना है तो 7 दिन के अंदर 01 करोड़ रुपए दें नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को गोली मार देंगे। जैसी धमकी दी थी। इस संबंध में फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पहले से जिला बांसवाड़ा के थाना कलिंजरा में अपराध धारा 387 का पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपियों ने जिला बांसवाड़ा राजस्थान के दूसरे फरियादी को भी फोन कॉल कर 7 दिन के अंदर 20 लाख रुपए देने जैसी धमकी देना कबूला, जिसके संबंध में फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जिला बांसवाड़ा के थाना बांसवाड़ा में पहले से अपराध धारा 384, 387, 506 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया।
तीसरी घटना में आरोपियों के द्वारा जिला बांसवाड़ा के थाना कालिंजरा क्षेत्र में फरियादी को पैसे देने के लिए धमकी दी गई थी जिसे फरियादी मजाक समझ कर भूल गया था पर आरोपी, फरियादी पर पिस्टल से फायर कर भाग गए थे, जिसके संबंध में फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जिला बांसवाड़ा के थाना कलिंजरा में अपराध धारा 384, 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जिला बांसवाड़ा, राजस्थान पुलिस द्वारा की जा रही है।