सट्टे में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर व सीपीयू जब्त।
इंदौर : ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले तीन आरोपी, क्राइम ब्राँच इंदौर व थाना राजेंद्र नगर की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए। सटोरियों से 04 मोबाइल, 04 कंप्यूटर, 04 सीपीयू, 1 लैपटॉप अन्य सामग्री जब्त की गई।
आरोपी संचालक द्वारा डेडीबेट.कॉम, डायमंड,ताज आदि वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सहकार कॉलोनी,राजेंद्र नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त स्थान पर ऑफिस में तीन व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे। हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम (1).राहुल पटेल निवासी देवली थाना टोंकखुर्द जिला देवास (2). सचिन सिंह खाती निवासी देवली थाना टोंकखुर्द देवास और (3). विजयराज सिंह पवार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जिला खरगोन होना बताए।
आरोपी मैनेजर राहुल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त स्थान पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। 300 से अधिक लोकेशंस पर उनके द्वारा ऑनलाइन id password दी गई है, जिनकी देखरेख वो यहां से करते थे।
आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना राजेंद्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।