क्षेत्र क्रमांक दो में बीजेपी महापौर प्रत्याशी का महाजनसंपर्क अभियान

  
Last Updated:  June 30, 2022 " 04:37 pm"

कांग्रेस के शासनकाल में बेहद पिछड़ा था मिल क्षेत्र।

क्षेत्र-2 विकास का रोल मॉडल बना- पुष्यमित्र भार्गव।

काम बोलता है- रमेश मेंदोला।

इंदौर : भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में जबरदस्त स्वागत किया गया। पूरी विधानसभा में जैसे उत्सवी माहौल नजर आ रहा था। महाजनसंपर्क अभियान की कमान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संभाल रखी थी। अनूप टॉकीज राम मंदिर से प्रारंभ हुए महाजनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।

कांग्रेस शासनकाल में बेहद पिछड़ा था मिल क्षेत्र।

विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तब यहां कोई डेवलपमेंट नहीं था, इस क्षेत्र को लोग मिल एरिया कहते थे। गड्ढेदार सड़कें थी, बरसात में तो पूरा क्षेत्र ही जल मग्न हो जाता था, ना ड्रेनेज लाइन थी, ना पेयजल की समूचित व्यवस्था, शहर का सबसे पिछड़ा इलाका मिल क्षेत्र माना जाता था।
भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषद आई और जब मैं महापौर बना, उस कालखंड में पूरे इंदौर के विकास के साथ-साथ शहर के पिछड़े क्षेत्रों के विकास की भी व्यापक कार्य योजना बनाई, आज सिक्स लेन, फोरलेन सड़क के साथ सुंदर चौराहे और तेजी से विकसित हो चुका व्यापारिक क्षेत्र यहां है। यहां तक की परदेशीपुरा और पाटनीपुरा मेनरोड कै आसपास नया सराफा बन गया है। इंदौर में यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां रेडीमेड से लेकर क्रोकरी जैसी आम जरूरतों की वस्तु भी मिल जाती है।अब वक्त है कि इंदौर के विकास को नई रफ्तार देना है।

विजयवर्गीय ने विभिन्न मंचों से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को सर्वाधिक वोटों से जितानें का संकल्प भी दिलाया।

विकास का रोल मॉडल बना क्षेत्र क्रमांक 2 ।

महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के अथक प्रयासों से आज क्षेत्र-2 विकास का रोल मॉडल बन चुका है। आधुनिक इंदौर और परम्परागत इंदौर के दर्शन क्षेत्र-2 में होते है। भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इस प्रदेश की फिजा बदल चुकी है। कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब इंदौर की जनता वोटों के माध्यम से देती आई हैं। जब-जब कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया है, तब-तब भाजपा प्रचण्ड बहुमत से जीती है। मैं जनता के उत्साह से अभिभूत हूं। आप सबको विश्वास दिलाता हूं विकास की रफ्तार में कोई कमी नहीं आयेगी।

काम बोलता है, सिर्फ नारा नही हकीकत है।

इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि काम बोलता है, सिर्फ नारा नहीं हकीकत है। इतने विशाल समुह में उपस्थित क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है।

इस अवसर पर मुन्नालाल यादव वार्ड-27, लालबहादूर वर्मा वार्ड-26, ज्योति शरद पंवार वार्ड-28, बालमुकुन्द सोनी वार्ड-30, मनीषा दूलीचन्द्र गागोरा वार्ड-31, जीतू यादव वार्ड-24, सुनीता संतोष चोखण्डे वार्ड कं्र 25, शिवांगी विरेन्द्र यादव वार्ड-23 कमलेश शर्मा, हरिनारायण यादव, सुधीर कोल्हे, श्री राजकपूर सुनहरे, ब्रजेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, सूरज केरो सुजानसिंह शेखावत, पिन्टू चौधरी, सतपाल खालसा, राहुल चौकसे, धनसिंह दांगी, राजीव दीक्षित, रणवीरसिंह रघुवं दुर्गा चौहान, कविता वर्मा, समीर अग्निहोत्री, लुईस यादव, अंतिमबाला पटेल, मनीष जैन, नितीन कुशवाह, राजू सुनहरे, कुलदीप धावने सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *