आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और विधायक मधु वर्मा ने किया ऑडिटोरियम का निरीक्षण।
स्व. लता मंगेशकर को समर्पित किया गया है 12 सौ सीटर यह ऑडिटोरियम।
इन्दौर : इन्दौर विकास प्राधिकरण ने योजना क्रमांक 97 भाग-4 में लगभग 1लाख 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में ऑडिटोरियम का निर्माण किया है। इसे शहर में जन्मी स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को समर्पित किया गया है।
इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा एवं राऊ क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक मधु वर्मा ने गुरुवार को लगभग पूर्ण हो चुके इस ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 1200 सीट के सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम, संग्रहालय एवं कला अकादमी भवन का निर्माण किया गया है। 28.00 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह भवन डीजी सेट, एलईडी और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से सुसज्जित है। लगभग 2100 वर्गफीट का स्टेज बनाया गया है, जिससे की नाटय/संगीत/व्याख्यान एवं अन्य प्रतिष्ठपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जा सकेगा। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस ऑडिटोरियम के सेंटर हाल के तीन ओर (स्टेज के सामने व दायें बाएं) लॉबी का निर्माण किया गया है।
श्री चावड़ा ने बताया कि ऑडिटोरियम में 1200 वर्गफीट के दो तथा 1550 वर्गफीट का एक कांफ्रेस रूम व 258 वर्गफीट के 2 ग्रीन रूम (महिला व पुरूष के लिए पृथक पृथक) निर्मित किए गए हैं। दो लिफ्ट के साथ संगीतकारों के लिए विशेष रूप से म्यूजिशियन पिट का निर्माण किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे भवन में फायर फायटिंग सिस्टम लगाया गया है।
आईडीए अध्यक्ष ने बताया कि सेंटर हॉल में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के साथ ईकॉस्टिक ट्रीटमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। आरामदायक चेयर, स्वचलित परदे एवं आकर्षक स्टेज लाईटिंग ऑडिटोरियम को परिपूर्णता देते हैं। प्रवेश द्वार पर लगाई गई लता मंगेशकर की जीवन यात्रा की स्थाई प्रदर्शनी ऑडिटोरियम की गरिमा में चार चांद लगाएगी।
विधायक मधु वर्मा ने कहॉ कि प्राधिकरण द्वारा बनाया गया यह ऑडिटोरियम इन्दौर शहर के लिए बड़ी सौगात है, जिससे शहर में बडे़ प्रतिष्ठापूर्ण आयोजनों की राह आसान होगी। यह मेरा स्वयं का ही सपना था, इसका भूमि पूजन मेरे कार्यकाल में वर्ष 2009 में हुआ, इसका मूर्त रूप लेकर इस स्वरूप में आना मन को सुकून से भर देता है।
प्रारम्भ में विधायक मधु वर्मा का स्वागत आईडीए अध्यक्ष चावड़ा एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने किया। निरीक्षण में उपस्थित एमआयसी सदस्य बबलु शर्मा, पार्षद प्रशांत बडवे एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी ने किया।