इंदौर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,गुड़ी पड़वा, हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2078 के अवसर पर मंगलवार को राजेन्द्र नगर स्थित श्रीराम मंदिर के शिखर पर परंपरानुसार नवीन ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रमुख विनीत नवाथे, कमलेश वाजपेयी, विनोद चिदाम्बरे, रमेश मालवीय, आध्यात्मिक साधना मंडल के अध्यक्ष व तरुण मंच के समन्वयक प्रशांत बडवे, महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष सुनील धर्माधिकारी, उपाध्यक्ष समीर पानसे , सुनील देशपांडे ,कोषाध्यक्ष जयंत शिराळकर,मंदिर के गुरुजी मोहन रामदासी, अनूप उर्ध्वरेशे और यश पानसे इस अवसर पर उपस्थित थे ।
ध्वजारोहण के बाद विनीत नवाथे ने शहर की जनता को दिए अपने संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के चलते शहर और देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है । प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और लापरवाही पूर्ण व्यवहार ना करें ।उन्होंने कहा कि सदियों पूर्व भारत जैसा था हमे वैसा ही भारत फिर से बनाना है । आधुनिक जीवन शैली ने ही महामारी को जन्म दिया है। हमारा खान पान , रहन सहन सब कुछ पाश्चात्य हो गया है उसी का परिणाम हम भुगत रहे हैं ।नवाथे ने संघ के भूमि सुपोषण अभियान की बारे में भी जानकारी दी और लोगों से आग्रह किया कि वे जमीन में आधुनिक रासायनिक सामग्री के उपयोग से बचें । भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें । उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया की वे गुड़ीपड़वा पर यह संकल्प लें कि रासायनिक सामग्री के उपयोग से बनी खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करेंगे।
राजेन्द्र नगर श्रीराम मंदिर में गुड़ीपड़वा पर किया गया ध्वजारोहण
Last Updated: April 14, 2021 " 12:30 am"
Facebook Comments