महापौर भार्गव की अनूठी पहल।
बस्तियाँ उन्नत हो, उनका विकास हो-महापौर।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में गुरुवार दिनांक 30 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे वाल्मीकि समाज बस्ती न्यू पलासिया स्थित वाल्मीकि समाज धर्मशाला इंदौर में मेयर इन कौंसिल की बैठक होगी। इस अवसर पर निगमायुक्त, समस्त महापौर परिषद के सदस्य, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मेयर इन कौंसिल की बैठक में महापौर के निर्देशानुसार पंजीबद्ध व अन्य आवश्यक प्रकरणो पर विचार किया जाएगा।
महापौर भार्गव ने बताया कि 30 मार्च 2023 को श्रीराम नवमी के अवसर पर शहर की अयोध्या में (बस्ती) में जा कर ऐसी बस्तियों से जुड़े विषयों पर एमआईसी की बैठक विधानसभा 05 की वाल्मीकि बस्ती में आयोजित की जा रही है। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिक के साथ बैठकर बस्ती के उन्नयन का निर्णय किया जाएगा।
Facebook Comments