इंदौर : ये श्रीराम नाम की महिमा का असर था, जिसने इन्दौर के संगीत कला जगत के वरिष्ठ और युवा कलाकारों को एक मंच पर ला दिया । कलाकारों ने भी गायन, वादन और नृत्य की दमदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया । 25 से भी अधिक कलाकारों ने श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत अपनी प्रस्तुतियां दी और अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए अपनी ओर से निधि भी समर्पित की । धनवंतरी नगर स्थित सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर के प्रांगण में रखे गए इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बडी संख्या में रसिक श्रोता और राम भक्त उपस्थित थे । संस्कार भारती की केदारनाथ ईकाई और तरुण मंच के संयुक्त बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर अयोध्या में प्रस्तावित राम मन्दिर की भव्य रंगोली बनाई गई और उसका मॉडल भी प्रदर्शित किया गया था जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा । कार्यक्रम के पूर्व समाजिक कार्यकर्ता स्व. सुनयना बुगदे को उपस्थित श्रोताओं और आयोजक संस्थाओं की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई, वहीं कोरोना काल में अरविन्दों अस्पताल में जान की बाजी लगाकर मरीजों की देखभाल करने वाले सचिन काळे को सम्मानित किया गया ।
सदगुरु अण्णा महाराज, लक्ष्मण राव नवाथे और मिलिन्द महाजन कार्यक्रम में अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में कलाकारों ने भी निभाई भागीदारी
Last Updated: February 8, 2021 " 04:13 pm"
Facebook Comments