इंदौर : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में निर्मित होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को करने जा रहे हैं। इसकी पूर्व संध्या पर मंगलवार(4 अगस्त) शाम भाजपा कार्यालय पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई। रंगोली सजाकर, भगवा झंडे लगाकर, दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जेपी मूलचंदानी, मुकेश मंगल, अनिल शर्मा, देवकीनंदन तिवारी, अंकित परमार, सन्नी टुटेजा, विनोद खंडेलवाल, गौरव परिहार, शैलेंद्र महाजन, नितिन पांडे, भावेश दवे, नयन दुबे, वरुण पाल, संदीप दबई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किए।
श्री रणदिवे ने बताया कि बुधवार 5 अगस्त हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में “एक दीप प्रभु श्रीराम” के नाम प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाए। यह प्रभु श्रीराम के लिए हम सभी की सच्ची श्रद्धा होगी। बीजेपी नगर अध्यक्ष ने 5 अगस्त की सुबह 11:30 बजे, से भव्य श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दूरदर्शन पर होने वाले सीधे प्रसारण को भी देखने और सुनने का निवेदन किया है।
भाजपा कार्यालय में सभी वरिष्ठ जन अयोध्या में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से एक साथ बैठकर देखेंगे व सुनेंगे।
राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर रोशनाई से जगमगाया बीजेपी कार्यालय..
Last Updated: August 4, 2020 " 07:37 pm"
Facebook Comments