राष्ट्रपति इंदौर जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

  
Last Updated:  March 29, 2022 " 12:39 pm"

पश्चिम जोन में इंदौर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

इंदौर : पांच बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले हुए इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि जमां हुई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020 में पश्चिम जोन में इंदौर सर्वश्रेष्ठ जिला रहा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था। इसमें कई मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा। जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटको का टीम द्वारा अवलोकन किया गया। सर्वे के दौरान टीम ने इंदौर नगर निगम द्वारा सभी सीवरेज प्लांट की टेपिंग,आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अपशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पयार्वरण में छोड़े जाने,वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग आदि गतिविधियों की प्रशंसा की। सर्वे में पाया गया कि इंदौर में 16 हजार प्राइवेट प्रतिष्ठानों में रूफटॉप वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। इसी तरह 1500 शासकीय कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आए पानी के स्तर में बदलाव का भी आकलन किया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर की ओर से सांसद शंकर लालवानी राष्ट्रीय जल पुरस्कार को ग्रहण करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *