प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय शोध पत्र प्रतियोगिता – जिज्ञासा का आयोजन।
इंदौर : संकायों और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए प्रोत्साहित करने, उनकी रचनात्मकता, शोध कौशल और जटिल विचारों को व्यक्त करने की क्षमता का पता लगाने के उद्देश्य से, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के रिसर्च सेल द्वारा एक राष्ट्रीय शोध पत्र प्रतियोगिता – जिज्ञासा का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और अन्य राज्यों की कुल 13 शोध टीमों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
जूरी पैनल, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, इंदौर की प्रोफेसर और अकादमिक प्रमुख डॉ. शेफाली तिवारी व श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर के प्रोफेसर डॉ. मंदीप गिल ने प्रतिभागियों का विभिन्न मापदंडों पर मूल्यांकन किया। इसके आधार पर सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, गणपत यूनिवर्सिटी, गुजरात के रुचिर शाह तथा कृति राजगुरु को प्रतियोगिता का विजेता एवं सेंट पॉल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर के स्नेहा ठाकुर तथा अनीश बख्शी को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता को 5000 व 3000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन क्रमशः संकाय समन्वयक डॉ. रूपल चौधरी, संकाय सह-समन्वयक डॉ. श्वेता मोगरे, अनुसंधान सहयोगी समन्वयक भाविशा पंजवानी तथा छात्र को ऑर्डिनेटर अनुभा दहिभाते ने किया।