बारिश के बावजूद बहनों के उत्साह में नहीं आई कोई कमी।
कदम से कदम मिलाते हुए पेश किया अनुशासन का अनूठा उदाहरण।
इंदौर : राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रविवार 26 नवंबर को पथ संचलन निकाला गया। शाम 4:00 बजे ज्ञानगंगा परिसर चिन्तामन गणेश मंदिर, नंदानगर से पथ संचलन प्रारंभ हुआ।मावठे की बारिश भी पथ संचलन में शामिल बहनों का उत्साह कम नहीं कर पाई। बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग की बहनें पूर्ण गणवेश में भीगते हुए कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन कर रही थीं। जगह – जगह इस पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ज्ञानगंगा परिसर रोड़ नंबर 23 से रोड़ नंबर 9 होते हुए पथ संचलन क्लर्क कॉलोनी, बाबा की कुटिया, मालव विद्या मंदिर वाली रोड़, परदेशीपुरा चौराहा, यशोदा कृष्ण द्वार के सामने से नंदानगर 26 नंबर रोड, 7 नंबर रोड़, जच्चा अस्पताल होते हुए पुनः ज्ञान गंगा परिसर पर समाप्त हुआ।
इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ध्वनी शर्मा (समाजसेवी ) ने की।मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा बंसल (शिक्षाविद) रही।कार्यक्रम मे एकल गीत स्वाति निगम ने पेश
किया। संचालन श्रीमति साधना शर्मा ने किया।
बता दें कि राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना 1936 में विजया दशमी के दिन लक्ष्मीबाई केलकर (उपाख्य मौसीजी) ने की थी।
समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रति वर्ष पथ संचलन निकाला जाता है जो समाज में सकारात्मकता एवं समरसता लाने का कार्य करता है।