राहत की खबर : संक्रमित मामलों में लगातार हो रही कमीं, ग्रोथ रेट में आ रही गिरावट

  
Last Updated:  May 12, 2021 " 08:12 pm"

इंदौर : भयावह साबित हो रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब इंदौर में कम होने लगा है। बीते कुछ दिनों से संक्रमित मामलों में आ रही कमीं से यही संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार 12 मई को संक्रमित मामले 16 सौ से भी कम रहे। ग्रोथ रेट भी घटकर 16 फ़ीसदी रहा। बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसीवीर को लेकर भी अब स्थिति काफी हद तक सुधर गई है हालांकि मौतों का बढ़ता आंकड़ा जरूर चिंता का सबब बना हुआ है।

1597 नए संक्रमित मिले।

मंगलवार को 7486 आरटी पीसीआर व 2306 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9876 सैम्पल टेस्ट किए गए। 8218 निगेटिव पाए गए। 1597 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 48 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 13 खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 12 लाख 86 हजार 819 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1लाख 31 हजार 707 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से करीब 85 फ़ीसदी ठीक भी हो चुके हैं।

936 किए गए डिस्चार्ज।

मंगलवार को 936 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 12 हजार 966 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 17514 का इलाज चल रहा है।

7 और मरीजों की मौत।

कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 7 और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1227 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *