इंदौर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राफेल सौदे में अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने का आरोप मोदी पर लगाते हुए उन्हें चोर तक ठहरा दिया। राहुल गांधी रोड शो के समापन पर राजवाड़ा चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी चौकीदार चोर है के नारे लगवाए।
इसके पूर्व झाबुआ से इंदौर पहुंचने के बाद राहुल गांधी का रोड शो टोरी कॉर्नर से से प्रारंभ हुआ। जिले की सभी 9 विधानसभा सीटो के दावेदारों ने राहुलजी के स्वागत की भव्य तैयारी कर रखी थी। झंडे- बैनर से जुलूस मार्ग को पाट दिया गया था। जगह-जगह मंच सजाकर दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ पुष्पवर्षा कर राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुलजी संकल्प रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ रथ पर मौजूद थे। हज़ारों कार्यकर्ताओं का हुजूम रोड शो में राहुल गांधी के साथ चल रहा था। किसी भी दावेदार ने इस दौरान राहुलजी के सामने शक्ति प्रदर्शन का कोई मौका नहीं छोड़ा। टोरी कॉर्नर से मालगंज, जवाहर मार्ग, पी वाय रोड होते हुए राहुल गांधी का रोड शो राजवाड़ा जाकर समाप्त हुआ।
राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़, राफेल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
Last Updated: October 29, 2018 " 07:58 pm"
Facebook Comments