रुचि वर्धन इंदौर की नई एसएसपी, डीआईजी मिश्रा का तबादला
Last Updated: February 8, 2019 " 05:33 pm"
इंदौर: मप्र सरकार ने पुलिस विभाग में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर रुचि वर्धन मिश्र इंदौर की नई एसएसपी { डीआईजी } बनाई गई हैं। जीजी पांडे आईजी नारकोटिक्स बनाए गए हैं। महेंद्र सिंह सिकरवार डीआईजी नारकोटिक्स से परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं।अवधेश गोस्वामी एसपी पूर्व से एसपी मुख्यालय पदस्थ किये गए हैं वहीं यूसुफ कुरैशी को मुख्यालय से एसपी पूर्व की कमान सौंपी गई है। सचिन शर्मा को एसपी पीटीएस इंदौर बनाया गया है। धर्मेंद्र चौधरी की अरसे बाद इंदौर वापसी हुई है। उन्हें डीआईजी इंदौर ग्रामीण बनाया गया है।