28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय मप्र मराठी साहित्य सम्मेलन

  
Last Updated:  October 25, 2022 " 05:54 pm"

इंदौर : संस्था मुक्त संवाद के बैनर तले 12 वे मप्र मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इंदौर के रीगल तिराहा स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह में होनेवाले इस साहित्य सम्मेलन के दौरान मराठी दीपावली विशेषांक और पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। तीन दिवसीय इस साहित्यिक समागम में मराठी फिल्म और टीवी अभिनेत्री स्पृहा जोशी और अन्य कलाकारों द्वारा कविता, गजल और संवाद की बानगी पेश करता कार्यक्रम नव कोर आकर्षण का केंद्र रहेगा।

आयोजक संस्था मुक्त संवाद साहित्यिक समिति के अध्यक्ष मोहन रेडगांवकर और सचिव निलेश हीरपाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार साहित्य सम्मेलन में युवा मराठी साहित्यकारों पर फोकस किया गया है।

28 अक्टूबर को होगा शुभारंभ।

रेडगांवकर और हीरपाठक ने बताया कि शुक्रवार 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी किशोर व वनिता केकतपुरे के आतिथ्य में होगा। इसी दिन शाम 6.30 बजे 12 वे मप्र मराठी साहित्य सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ मराठी साहित्य अकादमी, भोपाल के निदेशक उदय परांजपे करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद मुंबई से आए कलाकार स्पृहा जोशी, कवि संकेत म्हात्रे, आदित्य दवणे और प्रथमेश पाठक कविता, गजल और संवाद आधारित कार्यक्रम ‘नव कोर’ पेश करेंगे।

सम्मेलन में दूसरे दिन होगा व्याख्यान।

मराठी साहित्य सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार, 29 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे नागपुर के लेखक, वक्ता और चिंतक आशुतोष अडोणी ‘आई’ (मां) विषय पर व्याख्यान देंगे।

मन की भावनाओं के रंजक चित्रण पर पेश होगा कार्यक्रम।

मराठी साहित्य सम्मेलन में तीसरे और अंतिम दिन रविवार 30 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे मनोरंजक कार्यक्रम ‘मन पाखरू पाखरु’ की प्रस्तुति दी जाएगी।मनोभावनाओं का विश्लेषण परक चित्रण पेश करने वाले इस कार्यक्रम की स्क्रिप्ट तैयार की है सुखदा भिसे ने, गायक कलाकार होंगे गौतम काले और उनके शिष्यगण।

आयोजकों के मुताबिक यह मराठी साहित्य सम्मेलन सभी साहित्य प्रेमियों के लिए खुला है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *