5 वारदातों में चुराया करीब 05 लाख रुपए का माल बरामद।
इंदौर : दिन में रैकी कर रात्रि में सूने घरों में नकबजनी करने वाली गैंग के तीन आरोपी, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से चोरी किये गए सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान सहित लगभग पांच लाख रूपये का माल बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपी दिन में आटो रिक्शा से रैकी कर, रात में चोरियां करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पांच नकबजनी की वारदातें करना कबूला।
ऐसे पकड़े गए आरोपी।
दिनांक 02.10.2023 को फरियादी अखिलेश पिता हीरालाल मिश्रा नि. 1007 सी निवासी सेटेलाइट जंक्शन कैलोद हाला इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1382/2023 धारा 457,380 भादवि, दिनांक 01.01.2024 को फरियादी रोज मैरी पति राकेश बालोट निवासी पार्क विला सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 457,380 भादवि , दिनांक 04.01.2024 को फरियादी संगम पिता राजनारायण द्विवेदी निवासी सांई गोल्ड सिटी बायापास इन्दौर की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 457,380 भादवि , दिनांक 10.01.2024 को फरियादी संदीप पिता रघुनाथ प्रजापति निवासी 243 ए सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 457,380 भादवि एवं दिनांक 16.01.2024 को फरियादी फूलसिंह पिता काशीराम गौतम नि. 182 बी सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम इन्दौर के घर चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त नकबजनी की घटनाओं में अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए थे ।
पुलिस टीम द्वारा नकबजनी के घटना स्टालों का विश्लेषण किया गया तो यह पाया कि उक्त सभी घटनाएं एक ही तरह से घटित की गयी हैं। इस आधार पर पुलिस टीम को यह संदेह हुआ कि यह वारदातें किसी एक गैंग द्वारा ही की गयी हैं। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि ढाबली कांकड के तीन-चार लडके दिन-रात संदिग्ध अवस्था में घूमते हैं और रोज शराब की पार्टियां करके काफी पैसा खर्च कर रहे हैं ।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त लड़कों पर निगरानी रखी और उनकी कुण्डली खंगाली तो संदिग्ध प्रवीण भील उम्र 22 साल नि. कालीदेवी झाबुआ हा.मु. ग्राम ढाबली इन्दौर के विरूद्ध नकबजनी के 12 अपराध दर्ज होना पाए गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रवीण से पूछताछ की गयी तो उसने सिंगापुर क्षेत्र की कालोनियों में अपने साथी लोकेश चौहान, रविन्द्र मण्डलोई एवं रौनक बारिया के साथ नकबजनी करना स्वीकार किया ।
थाना लसुडिया की टीम ने आरोपी प्रवीण भील , लोकेश चौहान, रविन्द्र मण्डलोई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 वारदातों में चुराए दो सोने के टाप्स, तीन सोने के मंगल सूत्र, एक सोने का कांटा, 43 चांदी के सिक्के , 11 जोड चांदी की पायल , एक चांदी का कंधोरा , एक चांदी की चेन , एक चांदी की जूडी , एक लैपटाप , एक एल.ई.डी., हॉम थियेटर, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर व एक गिटार सहित लगभग 5 लाख का माल बरामद कर लिया। चोरी का माल ले जाने के लिये आरोपियों द्वारा आरोपी लोकेश चौहान के ससुर का ऑटो रिक्शा का उपयोग किया जाता था । ऑटो रिक्शा क्रमांक MP09ZB2919 को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।
लसूडिया पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी रौनक बारिया नि. अमझेरा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही हैं।