रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप को मिल रहा यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद

  
Last Updated:  December 21, 2022 " 08:24 pm"

बीते पांच माह में 1.66 लाख यात्रियों ने एप के जरिए टिकट बुक कराए।

इंदौर : यूटीएस ऑन मोबाइल एप पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सभी खंडों के लिए उपलब्ध हो गया है। रेल यात्रियों का इस एप को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस एप की मदद से घर बैठे टिकट प्राप्त कर रहे हैं, इससे अनारक्षित टिकट बिक्री में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बता दें कि रतलाम मंडल में मार्च, 2020 में लॉकडाउन शुरू होने से लेकर जून, 2022 तक कोविड-19 महामारी के कारण यूटीएस ऑन मोबाइल एप बंद कर दिया गया था। जुलाई, 2022 में पुन: इस मोबाइल एप को शुरू किया गया।

पांच माह में 1.66 लाख यात्रियों ने एप के जरिए टिकट बुक किए।

चालू वर्ष में जुलाई-नवंबर, 2022 के दौरान 1.66 लाख यात्रियों ने मोबाइल ऐप पर यूटीएस के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे 38.13 लाख रुपये का राजस्‍व रेलवे को प्राप्‍त हुआ।

यूटीएस ऑन मोबाइल एप शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

20 किमी के दायरे में रहने वाले करा सकते हैं टिकट बुक।

हाल ही में, रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रतिबंधित दूरी में संशोधन किया है। गैर-उपनगरीय खंड के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए एक समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा 5 किमी से बढ़ाया गया है और सभी जोनल रेलवे के लिए 20 किमी के रूप में तय किया गया है। उपनगरीय खंड के मामले में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए एक समान प्रतिबंधित दूरी को मौजूदा 2 किमी से बढ़ाकर सभी संबंधित जोनल रेलवे के लिए 5 किमी के रूप में तय किया गया है। इससे स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों को अपने घर बैठे ही टिकट बुक करने में सुविधा होगी। इससे आर-वॉलेट रिचार्ज पर 3% बोनस मिलने का भी फायदा मिलता है।

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की कुछ मुख्य विशेषताएं:-

  1. कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं।
  2. कैशलेस और पेपरलेस लेनदेन को सक्षम बनाता है।
  3. Google Play Store, iOSया Windows ऐप स्टोर से स्मार्टफ़ोन पर निःशुल्क डाउनलोड करना आसान है।
  4. सभी अनारक्षित यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं।
  5. एप्लिकेशन में लोडेड सुविधाओं के साथ उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस है।
  6. ‘त्वरित बुकिंग’ विकल्प के साथ ऐप सरलीकृत।
  7. पेपरलेस और पेपर टिकट दोनों के विकल्प (एटीवीएम या बुकिंग विंडो के माध्यम से) उपलब्ध हैं।
  8. टिकट का भुगतान आसानी से इनबिल्ट “आर-वॉलेट” या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
  9. आर-वॉलेट को आर-वॉलेट रिचार्ज पर 3% बोनस के साथ न्यूनतम 100रुपये और अधिकतम 9500 रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है।
  10. “आर-वॉलेट” को पेमेंट गेटवे या किसी भी यूटीएस काउंटर या वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.inके माध्यम से भी आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है।
  11. समर्पित कस्टमर केयर नंबर 139 ।
Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *