1 से 6 दिसंबर तक होगा बीजेपी का जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्ग, संगठनात्मक 9 जिलों के अपेक्षित कार्यकर्ता करेंगे शिरकत

  
Last Updated:  November 18, 2021 " 06:06 pm"

इंदौर : स्थानीय भाजपा कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी, संभाग के प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे ने संभाग के सभी संगठनात्मक 9 जिलों के अध्यक्ष, जिले के प्रभारी, प्रशिक्षण प्रभारी एवं व्यवस्था प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, सांसद गजेन्द्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, संगीता सोनी, संगठन से तय नगर व जिला प्रभारी तेजबहादूरसिंह एवं रघुनाथसिंह भाटी, इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, धार अध्यक्ष राजू यादव, झाबुआ अध्यक्ष लक्ष्मण नायक, अलिराजपुर अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराल, खरगौन अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौर, बडवानी अध्यक्ष ओम सोनी, खंडवा अध्यक्ष सेवादास पटेल, बुरहानपुर अध्यक्ष मनोज लधवे, जिला संगठन प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, इकबालसिंह गांधी, सुरेश आर्य, राघवेन्द्र गौतम, देवीलाल धाकड़, हरिनारायण यादव एवं श्याम बंसल, प्रशिक्षण प्रभारी इंदौर नगर कमल बाघेला, इंदौर ग्रामीण रामविलास पटेल, धार नवीन बनिया, झाबुआ श्याम ताहेड, अलिराजपुर अजय जायसवाल, खरगौन जितेन्द्र पाटीदार, बडवानी कमल नयन इंगले, खंडवा हरीश कोटवाले एवं बुरहानपुर मुकेश शाह, प्रशिक्षण वर्ग व्यवस्था-इंदौर नगर निरंजनसिंह चौहान, इंदौर ग्रामीण सुनील तिवारी, धार सन्नी रीन, झाबुआ कृष्णपालसिंह राठौर, अलिराजपुर नरीग मोरी, खरगौन रितेश पाटीदार, बडवानी अजय यादव, खंडवा राजेश तिवारी बुराहनपुर लक्ष्मण महाजन उपस्थित थे।
संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी एवं प्रशिक्षण प्रभारी विजय दुबे ने वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर एक ही छत के नीचे होने वाले इस वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक होना है। प्रशिक्षण आवासीय रहेगा और इसकी अवधि 2 रात्रि एवं 3 दिन रहेगी, सभी अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान प्रशिक्षण स्थल पर ही रहेगे।
प्रशिक्षण वर्ग में संगठन द्वारा तय किए गए 16 विषयों पर वक्ताओं द्वारा अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला कार्यसमिति, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालकगण सहित अन्य अपेक्षित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण वर्ग के लिए इंदौर नगर में शहर उपाध्यक्ष कमल बाघेला को प्रशिक्षण प्रभारी तथा निरंजनसिंह चौहान को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है।

महिला मोर्चा ने सुमित्रा महाजन को दिया धन्यवाद।

उधर महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन के घर पहुंची और उनका धन्यवाद व आभार जताते हुए स्वागत किया।
बता दें कि सुमित्रा महाजन ने महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष, निवृत्तमान पार्षद ज्योति तोमर के नाम की सिफारिश कर मिनिस्ट्री ऑफ माइंस बोर्ड में उन्हें संचालक बनवाया। इस अवसर पर सुमित्रा ताई ने भी ज्योति तोमर का शाल श्रीफल देकर, फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया व बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, अंजू माखीजा, ज्योति तोमर, शैलजा मिश्रा, विनीता धर्म, शालिनी शर्मा, तुलसी प्रजापत, वीणा वर्मा, शांता भामावत, कंचन गिदवानी, मालती डागोर, स्मिता हार्डिकर सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *