किसी ने फोनकर महू-सनावद और इंदौर महू ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। इस पर जीआरपी और बम डिस्पोजल यूनिट ने दोनों ट्रेन की जांच की। जांच के बाद सूचना अफवाह निकली।
– रतलाम मंडल के डीआरएम मनोज जोशी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी ने हमें यह सूचना दी थी क कि उन्हें महू-सनावद और इंदौर-महू डेमो ट्रेन में बम होने की सूचना मिली है।
– सूचना पर तत्काल जीआरपी और बम डिस्पोजल दस्ता को दोनों ट्रेन में जांच के लिए भेजा गया।
Facebook Comments