इंदौर : कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल ने इंदौर स्थित कोचिंग डिपो में 40 सामान्य व स्लीपर कोच आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिए हैं। इनमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। कोच में बीच वाली बर्थ को हटाकर ज्यादा आरामदायक बनाया जा रहा है।कोच के दोनों ओर स्थित शौचालयों में से एक- एक शौचालय को बाथरूम में ढाला गया है।इसीतरह डॉ. अंबेडकर नगर महू के कोचिंग डिपो में भी 25 सामान्य और स्लीपर कोच आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किये जा रहे हैं।
रेलवे छात्रावास को क्वारनटाइन सेंटर बनाया।
रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रतलाम के मण्डल चिकित्सालय, उज्जैन के हॉलिडे होम और इंदौर के रेलवे छात्रावास को 120 बेड के क्वारनटाइन/ आइसोलेशन सेंटर में बदला गया है।
Facebook Comments