रॉबर्ट नर्सिंग होम का होगा उन्नयन, सौ बेड का बनेगा अस्पताल

  
Last Updated:  February 20, 2023 " 09:45 pm"

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया ऑपरेशन थियटर भी बनेगा।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न।

इंदौर : शहर के कृषि कॉलेज मार्ग स्थित राबर्ट नर्सिंग होम का उन्नयन किया जाएगा। इस अस्पताल को उन्नत कर 100 बेड की क्षमता का बनाया जाएगा इसी के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया ऑपरेशन थियटर भी बनाया जाएगा। इस संबंध में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में राबर्ट नर्सिंग होम की गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, संयुक्त आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. विजयसेन यशलहा, डॉ. मुकेश खापरा, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने अस्पताल के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की और निर्देश दिए कि अस्पताल का उन्नयन कर इसे 100 बेड की क्षमता का किया जाए। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया ऑपरेशन थियटर बनाया जाए। इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में राबर्ट नर्सिंग होम के वर्ष 2022-2023 के बजट को मंजूरी दी गई। साथ ही नर्सिंग होम के कर्मचारियों की सेवा, प्रोन्नति एवं छुट्टी के लिए नियमावली बनाने के निर्देश भी दिए गए। अस्पताल के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि का निर्णय भी लिया गया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *