डायल-100 की तत्परता से जहर खाने वाली महिला की बची जान

  
Last Updated:  May 20, 2021 " 01:38 am"

इन्दौर : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल पर 18 मई की रात 11:50 बजे सूचना प्राप्त हुई की जिला इंदौर के थाना हीरानगर क्षेत्र के न्यू गौरी नगर मे एक नवविवाहित महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उक्त सूचना पर थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ के प्रधान आरक्षक गोविंद मीणा एवं पायलट मोरेश्वर दास तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। गौरी नगर निवासी 23 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था पति द्वारा डायल 100 को कॉल कर पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी गई थी। डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से परिजन के साथ ले जाकर महिला को शासकीय एम वाय अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, जहाँ पीड़ित महिला को समय रहते उपचार मिला और उसकी जान बच सकी । महिला के पति ने समय से अस्पताल पहुँचाने के लिए डायल 100 स्टाफ की सराहना की और आभार व्यक्त किया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *