लखनादौन सिवनी ओर बरघाट खुले में सौच से मुक्त घोषित

  
Last Updated:  October 5, 2017 " 05:23 am"

सिवनी। प्रदेश सरकार ने सिवनी जिले की लखनादौन ओर बरघाट नगर परिषद ओर सिवनी नगर पालिका को खुले में सौच से मुक्त घोसित कर दिया है ।सिवनी जिला मुख्यालय में योजनान्तर्गत 1026 बरघाट में500 एवम लखनादौन नगर में 751 शौचालय निर्मित किये गए है जबकि सरकारी सर्वे के आधार पर अभी सिवनी शहर में 756 बरघाट में 600 एवम लखनादौन नगर में 353 शौचालय बनना शेष है ओर जिन शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण बताया जा रहा है उनमें अधिकांश शौचालय स्टोर रूम के रूप में उपयोग हो रहे ।सिवनी जिला सहित मप्र के सभी 378 नगरीय निकाय खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गए हैं। सभी नगरीय निकायों को भारत सरकार की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से सर्टिफिकेट भी मिल गया है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद मप्र देश के उन छह राज्यों में शामिल हो गया है, जिसके नगरीय निकाय ओडीएफ हैं।

भारत सरकार ने मप्र के लिए दिसंबर 2017 तक का टारगेट रखा था। साल भर में मप्र के नगरीय क्षेत्रों में करीब पांच लाख घरों में शौचालय बनाए हैं, वहीं 12 हजार सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। पिछले दिनों क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सर्वे के बाद मप्र के नगरों को ओडीएफ होने का सर्टिफिकेट भी दे दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल दिसंबर तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *