लगातार बढ़ रही है कोरोना को मात देने वालों की तादाद, 55 और मरीज किए गए डिस्चार्ज

  
Last Updated:  May 18, 2020 " 06:48 pm"

इंदौर : अरविंदो अस्पताल से सोमवार को करीब 55 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे। तालियों की गूंज के साथ इन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया गया। स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में 88 वर्षीय मुक्ता जैन भी शामिल हैं। जिन्होंने साबित कर दिया की हौसले के आगे हर विषम परिस्थिति ढेर है।

सीएम शिवराज के प्रति जताया आभार।

डिस्चार्ज होने वाले सभी व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि, अस्पताल में उनका इलाज पूर्णतया नि:शुल्क हुआ है।
जूनी इंदौर निवासी आरती गोस्वामी ने बताया कि यह वक्त सावधानी एवं सतर्कता का है। प्रशासन कड़ी मेहनत से कोरोना संक्रमण की स्थिति से पार पाने के लिए कार्य कर रहा है। जिन्होंने हमें ठीक किया वे भगवान द्वारा भेजे गए दूत के समान हैं, जो अपनी परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।
परदेशीपुरा थाना में पदस्थ धर्मेंद्र कुमार जाट भी कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, डॉक्टर, स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार खंडवा से इलाज के लिए इंदौर आए राजकुमार बसंतानी, वल्लभ नगर निवासी चेतन कलाठी, नेहरू नगर से पूर्वी जैन, मरीमाता से नंदिनी आदि सभी ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कोरोना की रोकथाम एवं इसके इलाज के लिए कार्य कर रहे शासन, प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *