धोखे से कोर्ट ले जाकर जबरदस्ती एफिडेविट पर करवाए हस्ताक्षर।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचने पर भागे बीजेपी नेता और उसके साथी।
बीजेपी मंडल महामंत्री के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज।
इंदौर : लव जिहाद के आरोप में जेल में बंद आरोपी को बचाने के लिए बीजेपी का एक मंडल महामंत्री और उसके साथियों द्वारा पीड़िता को केस वापस लेने के लिए धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसा न करने पर पीड़िता के अंतरंग वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा-2 में भाजपा का मंडल महामंत्री दुष्कर्म पीड़िता को चाय पिलाने के बहाने राजीनामे के लिए हाई कोर्ट ले गया वहां लव जिहादी के साथी पहले से मौजूद थे, उन्होंने पीड़िता के कोर्ट पहुंचने से पहले ही आरोपी के पक्ष में एफिडेविट बनवा रखा था, जिस पर पीड़िता को धमकाकर जबरदस्ती उसके साइन करवा लिए। पीड़िता ने इसकी सूचना हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी। इसपर मानसिंह राजावत, लक्की, कुलदीप सिंह और ऐश्वर्या शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और लव जिहादी के गुर्गों को खदेड़कर एफिडेविट रद्द करवाया। उन्होंने भाजपा के मंडल महामंत्री सहित उसके साथियों पर तुकोगंज थाने में केस भी दर्ज करवाया।
बता दें कि कनाड़िया पुलिस ने 12 जून को इलाके की 25 वर्षीय युवती की शिकायत पर लव जिहादी यूसुफ खान निवासी खजराना पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। यूसुफ ने मुकेश बनकर युवती से दोस्ती की और उसका शारीरिक शोषण किया। सच सामने आने पर पीड़िता ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।