इंदौर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर शाखा द्वारा सेंट्रल लैब के सहयोग से डॉक्टर्स की इंटर स्पेशलिटी ग्रुप सांग व ग्रुप डांस स्पर्धा रविवार 1 मई को आयोजित की जा रही है। रेसकोर्स पर अभय प्रशाल के समीप स्थित लाभ मंडपम में शाम 5 बजे से होनेवाली इस स्पर्धा में डॉक्टर्स की 19 टीमें गायन में और 9 टीमें डांस में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
आईएमए, इंदौर के अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला, सचिव डॉ. मनीष माहेश्वरी और संयोजक डॉ. संजय लौंढे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गायन व नृत्य स्पर्धा में कुल 210 डॉक्टर्स अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। प्रत्येक टीम को परफॉर्म करने के लिए 7 मिनट का समय मिलेगा। इंदौर के साथ उज्जैन, देवास, धार और महू की टीमें भी इन स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। सेंट्रल लैब की संचालक डॉ. विनीता कोठारी भी इस आयोजन में सहभागी हैं।
Facebook Comments