इंदौर : स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और वो हम लेकर रहेंगे। का नारा देने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 101 वी पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेताओं ने पलासिया स्थित तिलक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राकेश यादव, संजय बाकलीवाल,किरण जिरेती, शिव घावरी,रीटा डांगरे, साधना भंडारी,अजित ठाकुर,धर्मेन्द्र गेंदर, बबलू जादौन,जैनेश झांझरी, संजीव सेठ,पीताम्बर यादव,सीएल यादव,सुशीला यादव,रफीक खान,सत्यनारायण सलवड़िया, इम्तियाज बेलिम,संतोष वर्मा,पुखराज राठौर,जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे।।
Facebook Comments