इंदौर : कोरोना की रोकथाम के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कलेक्टर ने विभिन्न समाज प्रमुखों, धर्मगुरूओं, NSS और NCC ,जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। रीगल तिराहा स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित इस
बेठक मे कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु समाजसेवी संगठनों को आगे आने का आग्रह किया गया। अभ्यास मंडल की औरसे रामेश्वर गुप्ता, शफी शेख ने बैठक में हिस्सा लिया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करने और टीकाकरण के जरिए ही कोरोना को काबू किया जा सकता है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने का काम धर्मगुरु, सामाजिक, धार्मिक और समाजों से जुड़े संगठन बेहतर ढंग से कर सकते हैं। बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि वे कोरोना की रोकथाम में प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
लोगों को जागरूक करने में धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों की मदद लेगा प्रशासन
Last Updated: March 23, 2021 " 11:17 pm"
Facebook Comments