इंदौर : वरिष्ठ भाजपा नेता जगत नारायण जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रणदिवे ने कहा कि जगत नारायण जोशी ने जनसंघ के समय से निस्वार्थ भाव से संगठन को सशक्त बनाने का कार्य किया है आप 1952 से 1957 तक आसाम में भी रहे ।
स्वर्गीय जगत नारायण जोशी ने विभिन्न पदों पर रहते हुए उनका निर्वहन बेहद ईमानदारी के साथ किया। इंदौर अनाज व्यापारी संघ के सचिव, यातायात प्रबंधन में डिप्टी चीफ साथ ही वे मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में सलाहकार (राज्यमंत्री) रहे। धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी सदैव सक्रिय रहे। उन्होंने एमवाय अस्पताल के मरीजों की 40 वर्षों तक सेवा एवं सहयोग किया। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक वार्डन संगठन, रेलवे सलाहकार समिति, वाणिज्य कर सलाहकार समिति, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसे विभिन्न दायित्व उन्होंने संभाले।
जगतनारायण जोशी ने स्व. कुशाभाऊ ठाकरे, स्व.अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी , नानाजी देशमुख, निर्भयसिंह पटेल आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्य किया। वे ज्योतिष योग विज्ञान शोध संस्थान से भी जुड़े रहे। राष्ट्रीय संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज ने आपको भीष्माचार्य की उपाधि से सम्मानित किया था।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी,सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, गोपीकृष्ण नेमा,आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ ,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रीतम लाल दुआ, अजीत सिंह नारंग, ईश्वर बाहेती, सुरेश हरियानी सहित नगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी वरिष्ठ नेता जगत नारायण जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।