गुना : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद व आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी कृष्णमुरारी मोघे ने गुरुवार को गुना जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली बैठक में आजीवन सहयोग निधि एवं नगरीय निकाय चुनाव संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख रूप से विधायक गोपीलाल जाटव, जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, हरिसिंह यादव, राधेश्याम पारे, राजेंद्र कास्ट, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान आजीवन सहयोग निधि के तय लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने पर भी श्री मोघे ने जोर दिया।
Facebook Comments