महापौर ने किया सुदामा नगर सेक्टर डी स्थित राम मंदिर उद्यान सौंदर्यीकरण का लोकार्पण।
20 करोड़ की लागत से बनने वाली अन्नपूर्ण रोड व रिंग रोड को कनेक्ट करने वाली सड़क का किया भूमिपूजन।
भविष्य की पीढ़ी को 2045 का इंदौर दे कर जाएँगे- महापौर।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण और भूमिपूजन कर स्थानीय रहवासियों को सौगात देते हुए कहा कि यह मेरे लिए भावात्मक पल है की जिस जगह पर बचपन में शाखा में आता था वो आज बगीचा मॉडल बगीचे के रूप में बन कर तैयार है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहाँ आने वाले भगतों को भी सुखद अनुभव होगा ,यह वार्ड शहर का सबसे अच्छा और मॉडल वार्ड हो इसके लिए भी वार्ड का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है उस दिशा में भी बहुत तेजी से कार्य प्रगति पर है।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की मेरे मेयर बनने के दो साल बाद आपके बीच अपने कार्यो का लेखा जोखा देने आया हूँ।भाजपा वो पार्टी है जो नए लोगो को अवसर देती है।में जब मेयर बना तब नगर पालिक निगम इंदौर पर आठ सो करोड़ का कर्ज था उसको हमने आधा कर दिया है अब सिर्फ चार सो करोड़ का कर्ज बाकी है हम स्वच्छता में हम नम्बर वन थे और आगामी समय में पीने के पानी की व्यवस्था भी हम ने कर दी है ,पश्चिम क्षेत्र का विकास तब तक नहीं हो सकता है जब तक इस तरह की रोड नहीं बनेगी, क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन बड़ी समस्या है जिसका कार्य भी शुरू कर दिया है मध्य प्रदेश की पहली अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन का काम भी शुरू कर दिया है 2018 -19 में जो ड्रेनेज की लाइन डल जानी थी वो नहीं डली ।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस कार्यकाल में हमने पूरी की है इसमें सड़क ख़ुद रही है थोड़ा कष्ठ ज़रूर है लेकिन भविष्य की पीढ़ी को 2045 का इंदौर दे कर जाएँगे।
जल कार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ ने कहा कि हम सबने सालो से सुना था का अन्नपूर्ण रोड और रिंग रॉड को कनेक्ट करने वाली सड़क बनेगी लेकिन तीस वर्षों का इंतज़ार करना पढ़ा लेकिन एक विकास की राजनीति करने वाला व्यक्ति महापौर पुष्यमित्र भार्गव के रूप में आया और उसने ने यहाँ निर्णय लिया जिसका हम आज भूमिपूजन कर रहे है ।क्षेत्र में आगामी समय में पचास करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
श्री कैलाश शर्मा ने कहा कि जब में पार्षद था जब लाखो के काम होते थे जिसके लिए मुझे भी बहुत संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज विकास पुरुष के रूप में महापौर जी द्वारा करोड़ो के विकास कार्यो को करवाया जा रहा यह देख बहुत खुशी होती है मुझे गर्व है की आज इंदौर स्वच्छता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी नंबर वन है इंदौर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है जब में नगर निगम में था हमारे पास पैसे नहीं होते थे जन सहयोग से काम करते थे उसके बाद विकास होता है और आज करोड़ों के विकास कार्यों होते है सुनकर गर्व होता है।
कार्यक्रम में श्री अभिषेक शर्मा बबलू , श्री सौगत मिश्रा, श्री योगेश गेन्दर, श्रीमति कंचन गिदवानी, श्री भारत रघुवंशी, श्री गिरधारीलाल शर्म, ओमप्रकाश फरकिया, कैलाश शर्मा, अनंत पंवार, श्रीमति ज्योति तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री सुधीर देडगे सहित स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए ।